भोपाल। लोकसभा चुनाव पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व सीएम कमलनाथ के क्षेत्र छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली।
अहाके के बीजेपी में शामिल होने पर मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव का बयान भी सामने आया है उन्होंने कहा कि, नकुलनाथ के अमरवाड़ा से पूर्व विधायक कमलेश शाह को लेकर दिए बयान से आहत होकर विक्रम अहाके ने भाजपा की सदस्यता ली।
आपको बता दें कि इससे पहले अमरवाड़ा से कांग्रेस के पूर्व विधायक कमलेश शाह बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिसके बाद छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने उन पर निशाना साधते हुए उन्हें गद्दार करार दिया था।
विक्रम अहाके के साथ छिंदवाड़ा नगर निगम जल विभाग सभापति प्रमोद शर्मा, अनुसूचित जाति विभाग जिला अध्यक्ष सिद्धांत थनेसर, पूर्व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आशीष साहू, पूर्व एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष धीरज राऊत, पूर्व एनएसयूआई जिला कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय, पूर्व एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सुमित दुबे भी भाजपा में शामिल हुए।