रायपुर। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से लोकसभा चुनाव के लिए बाकी बचे उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने सरगुजा से शशि सिंह, रायगढ़ से डॉ मेनका देवी सिंह, बिलासपुर से भिलाई के मौजूदा विधायक देवेंद्र यादव और कांकेर से बिरेश ठाकुर को टिकट दिया है। इसके अलावा पार्टी ने तमिलनाडु के मैलादुथुरई से डॉ आर सुधा को टिकट दिया है।
देखें लिस्ट –
बता दें कि, कांग्रेस के इस लिस्ट के साथ पार्टी ने छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए है। गौरतलब है कि, बीजेपी ने इससे पहले ही सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। अब इस चुनावी महामुकाबले में दोनों पार्टियों के किस उम्मीदवार का किससे मुकाबला होगा आइए जानते है।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी/कांग्रेस के सभी 11 उम्मीदवारों की लिस्ट
कोरबा(बीजेपी) सरोज पांडे VS (कांग्रेस) ज्योत्सना महंत
रायपुर (बीजेपी) बृजमोहन अग्रवाल(कांग्रेस) VS विकास उपाध्याय
राजनांदगांव (बीजेपी) संतोष पांडेय(कांग्रेस) VS भूपेश बघेल
दुर्ग (बीजेपी) विजय बघेल VS (कांग्रेस) राजेंद्र साहू
सरगुजा (बीजेपी) चिंतामणि महाराज(कांग्रेस) VS श्रीमती शशि सिंह
बिलासपुर (बीजेपी) तोखन साहू(कांग्रेस) VS देवेंद्र सिंह यादव
महासमुंद (बीजेपी) रूप कुमारी चौधरी VS (कांग्रेस) ताम्रध्वज साहू
रायगढ़ (बीजेपी) राधेश्याम राठिया VS (कांग्रेस) डॉ मेनका देवी सिंह
बस्तर (बीजेपी) महेश कश्यप VS (कांग्रेस) कवासी लखमा
कांकेर(बीजेपी) भोजराज नाग VS (कांग्रेस) बिरेश ठाकुर
जांजगीर (बीजेपी) कमलेश जांगडे VS (कांग्रेस) डा. शिवकुमार डहरिया