महासमुंद। चौकी भंवरपुर थाना बसना सब डिविज़न सरायपाली से 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है। आरोपी राधेश्याम सागर पिता स्व करमु सागर उम्र 45 वर्ष साकिन खोकसा चौकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुंद घटनास्थल-खोक्सा जाने वाले तलाब किनारे मशरूका- एक प्लास्टिक जारिकिन के अंदर में 8 लीटर हाथ भट्टी महुआ कीमती 1600 रुपए *संपूर्ण कार्यवाही चौकी भंवरपुर पुलिस द्वारा किया गया है। आरोपी के कब्जे से 35 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब व बजाज पल्सर मोटर सायकल कुल कीमती 49200/रूपये जप्त। नाम आरोपी गुलाब राम धृतलहरे पिता प्रेमलाल धृतलहरे उम्र 49 वर्ष साकिन कुशगढ थाना सल्हिया जिला बलौदाबाजार।