सरगुजा। सरगुजा जिले के उदयपुर में तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चार में से एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बाइक को टक्कर मारने के बाद अर्टिगा कार करीब 50 फुट आगे जाकर गड्ढे में घुस गई। हादसे के बाद अर्टिगा सवार मौके से फरार हो गए। घायलों में दो अंबिकापुर रेफर कर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम करीब 8 बजे उदयपुर से दो किलोमीटर दूर सूरजपुर मार्ग में पलका टावर के पास सूरजपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार अर्टिगा कार क्रमांक सीजी 14 एमएल 5110 ने सामने से आ रहे बाइक सवारों को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। कार की टक्कर से बाइक सवार चार युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे। सिर में गंभीर चोट के कारण एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।