रायपुर। रायपुर के वीआईपी रोड इलाके में कई क्लब में होली को लेकर स्पेशल पार्टी का आयोजन किया गया था। DJ बीट्स पर यहां युवक-युवतियां थिरकते नजर आए। पॉप सिंगर गाबा भी रायपुर पहुंचे और यूथ के बीच उन्होंने लाइव परफॉर्म किया। बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को अनूठी होली खेली गई। यहां प्राचीन सभ्यताओं-संस्कृतियों वाले पर्व का अंदाज देखने को मिला। मॉडर्न होते कल्चर में यूथ भी पूरी मस्ती में दिखाई दिए। शहर के पुराने हिस्सों में बुजुर्गों की आशीर्वाद वाली होली दिखाई दी, तो वीआईपी रोड में क्लब कल्चर वाले रंग उड़े। रायपुर में सेठ नाथूराम होली उत्सव जरा अलग है। यह उत्सव सदर बाजार इलाके में मनाया जाता है। सेठ नाथूराम की पूजा होती है और सदर बाजार इलाके में रहने वाले व्यापारी वर्ग इस होली को 200 साल से भी ज्यादा वक्त से मानते आ रहे हैं। मान्यता है कि नाथूराम के रूप में होलिका के प्रेमी इलोजी की पूजा होती है।