धर्म

Aaj Ka Rashifal : मेष, वृषभ समेत इन 6 राशि वालों को आज होगा लाभ ही लाभ

Aaj Ka Rashifal : 25 मार्च को फाल्गुन माह की पूर्णिमा है, यह दोपहर 12 बजे तक रहेगी.इसके बाद चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा लग जाएगी. राशिफल के माध्यम से आप भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में एक अनुमान लगा सकते हैं.

आज के दिन चंद्रमा कन्या राशि में विराजमान रहेंगे. इसके साथ ही गुरु ग्रह मेष राशि में मौजूद हैं. केतु ग्रह कन्या राशि में और शुक्र,मंगल व शनि कुंभ राशि में हैं. इसके साथ ही राहु, बुध और सूर्य इस समय पर मीन राशि में विराजमान हैं.

ग्रहों और नक्षत्रों की चाल से राशिफल निकाला जाता है. आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है. इसका एक अनुमान आप अपने राशिफल से लगा सकते हैं. आइए जानते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है.

मेष राशि 

अपनी बातचीत से कार्य बना लेंगे. व्यापार-व्यवसाय में यश-कीर्ति की वृद्दि होगी. खेल जगत से जुड़े जातकों के लिए समय श्रेष्ठ है. यात्रा से लाभ संभव है. समय पर कार्य करना सीखें.

वृषभ राशि

वर्तमान समय शुभ फल देने वाला है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. बने काम बिगड़ सकते हैं. अपनी सोच को बदलें न की दूसरों को बदलने की कोशीश करें. क्रोध पर नियंत्रण रखें. इष्ट आराधना आपकी सहायता करेगी.

मिथुन राशि

संतान के विवाह की चिंता रहेगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. पूंजी निवेश से लाभ संभव है. राजकार्य से जुड़े जातकों के लिए समय मिश्रित फलदाई है. अपने अधिकारों का गलत प्रयोग न करें. अन्यथा नुकसान हो सकता है.

कर्क राशि

व्यापार विस्तार की योजना सफल होगी. स्वस्थ रहें, मस्त रहे. व्यर्थ की  चिंता छोड़ दें. खाद्य पदार्थों से जुड़े जातकों के लिए समय अति श्रेष्ट है. समय रहते पूंजी निवेश कर दें. शत्रु वर्ग सक्रिय होगा.

सिंह राशि

आपके व्यवहार से सहकर्मी खुश होंगे. जीवन में नई उड़ान भरने का समय आया है, इसका लाभ लें. पारिवारिक जनों से भेंट होगी. अनायास ही खर्च हो सकता है. समाजिक कार्यक्रमों में भाग ले सकेंगे.

कन्या राशि

धनकोष में वृद्धि होगी. अपने करियर के प्रति गंभीर निर्णय लें. आत्मविश्वास की कमी के कारण गलत फैसले ले सकते हैं. मन में कई दुविधाएं चल रही हैं. आध्यत्मिक बल से लाभ होगा.

तुला राशि

लंबे समय से चले आ रहे पारिवारिक विवाद का आज अंतिम दिन होगा. महत्त्वपूर्ण कार्य निपटाने में लगे रहेंगे. विद्यार्थियों के लिए समय मेहनत करने वाला है. ज्यादा घमंड से नुकसान आपको ही है.

वृश्चिक राशि

कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. नौकरी की तलाश में भटकना पड़ सकता है. आप कितना सोचते हैं और करते कितना है. इस पर ध्यान दें. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. भूमि-भवन क्रय करने में पूंजी लगानी पड़ सकती है.

धनु राशि

क्या करूं, क्या न करूं इसी स्थिति से आप गुजर रहे हैं. शांति से फैसले लें, जल्दबाजी में कोई भी कार्य न करें. वाहन क्रय करने का मन बना रहे हैं. अपनी सोच को बदलें लाभ होगा. मित्रों से मुलाकात मन प्रफुल्लित करेगी.

मकर राशि

आप दूसरों के लिए गलत न सोचें. अपने आहार पर नियंत्रण रखें. पेट संबंधित रोग संभव हैं. समय कम है,. ज्यादा मन लगाकर अपने कार्य में लग जाएं, सफलता मिलेगी. मनचाहा जीवनसाथी मिलने से मन प्रसन्न होगा.

कुंभ राशि

जो करना चाहिए वो करें. फ़ालतू समय बर्बाद न करें. दूसरों की सीख में अपना नुकसान कर बैठेंगे. शान्ति से विचार कर कोई निर्णय लें. आजीविका के स्रोत में वृद्दि के आसार हैं. पुराने निवेश से लाभ होगा.

मीन राशि

कार्य की अधिकता के कारण जरुरी कार्य पूरे नहीं हो सकेंगे. उन्नति के पथ पर अग्रसर होंगे. अधिकारी वर्ग के लिए समय उत्तम हैं. दान पुण्य से मन को शांति मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}