रायपुर

होली पर्व के लिए पिचकारी, रंग गुलाल, नगाड़ा खरीदी करने विधायक जनक ध्रुव परिवार साथ पैदल साप्ताहिक बाजार पहुंचे

० 100 से ज्यादा बच्चों के लिए पिचकारी और रंग गुलाल खरीदकर वितरण किया

० सामान्य ग्रामीण की तरह विधायक पैदल घुम घुमकर बाजार में होली की खरीदी की और चाय दुकान में बैठकर ग्रामीणों के साथ लिया चाय का मजा

गरियाबंद। होली पर्व को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है सभी लोग होली की तैयारी में लगे हुए है, ऐसे में बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव अपने पत्नी वर्षा ध्रुव एंव बच्चों के साथ आज मैनपुर साप्ताहिक बाजार में पैदल घुम घुमकर होली त्यौहार की खरीदी करते नजर आये विधायक को एक सामान्य नागरिक की तरह पैदल घुम घुमकर खरीदारी करते देख लोगो की भींड लग गई, विधायक जनक ध्रुव ने होली पर्व के लिए अपने पसंद के गुलाल, रंग, पिचकारी मिठाई के साथ नंगाडा की खरीदी बाजार में पैदल घुम घुमकर किया इस दौरान विधायक ने जिस जिस दुकान से पिचकारी रंग गुलाल खरीदे वहा ग्रामीणों की भींड लग गई और विधायक ने 100 से ज्यादा बच्चों को अपने तरफ से पिचकारी रंग गुलाल खरीदकर वितरण किया साथ ही बच्चों से कहा होली का त्यौहार धुमधाम के साथ मनाये बच्चों ने विधायक के हाथों से रंग गुलाल और अनेक प्रकार के पिचकारियां उपहार में पाकर खुशी से फुले नही समा रहे थे, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओें और पदाधिकारियों की भी भींड लग गई, विधायक ने ग्रामीणों के साथ सौरभ चाय कैंटीन में बैठकर चाय नाश्ता का मजा लिया और सभी ग्रामीणों को होली पर्व की बधाई दी।

दौरान संक्षिप्त चर्चा में विधायक जनक ध्रुव ने बताया कि होली पर्व के लिये पिचकारी रंग गुलाल और मिठाई नंगाडे खरीदी करने के लिए बाजार पहुंचे है, उन्होने बताया कि हर त्यौहार में अपने परिवार के साथ स्वयं खरीदी करते है, इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रतिनिधि हेमसिह नेगी, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेंदु यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सियाराम ठाकुर, नेयाल नेताम, चित्रांश ध्रुव, डोमार साहू, हरिश्वर पटेल, मनीष पटेल, दीनु पटेल, टीकम पटेल, भुनेश्वर नेगी, इम्तियाज मेमन, शेख फैजान सहित बडी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}