नई दिल्ली। भारत में सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा अमूल ब्रांड के दूध का जादू अब देश ही नहीं विदेश में भी चलने वाला है। अब अमरीका के लोग भी अमूल मिल्क का स्वाद और फायदा उठा पाएंगे। दरअसल, गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने अमेरिका की 108 साल पुरानी डेयरी ‘मिशिगन मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन’ के साथ डील की है।
अब भारत के अलावा अमूल ब्रांड का दूध अमरीका में भी मिलेगा। GCMMF और ‘मिशिगन मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन’ दोनों मिलकर अमरीका में अमूल ब्रांड को आगे बढ़ाएंगे। इस बारे में GCMMF के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने कहा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अमूल यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में अपने फ्रेश दूध उत्पाद लॉन्च करेगा। हमने अमेरिका में 108 साल पुराने डेयरी सहकारी – मिशिगन मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के साथ समझौता किया है और यह घोषणा 20 मार्च को डेट्रॉइट में उनकी वार्षिक बैठक में की गई थी।
अमूल ने रचा इतिहास
अमूल ब्रांड ने इस ऐलान के बाद इतिहास रच दिया है। क्योंकि ऐसा पहली बार है जब अमूल ब्रांड की फ्रेश मिल्क रेंज को भारत से बाहर अमेरिका जैसे मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है। बता दें कि अमेरिका में भारतीय मूल समुदाय की एक बड़ी आबादी रहती है।
भारत में रोजाना लाखों लीटर अमूल मिल्क की होती है सप्लाई
बता दें कि भारत में रोजाना लाखों लीटर अमूल ताजे दूध (फ्रेश मिल्क) की सप्लाई करता है। भारत के ज्यादातर घरों की सुबह अमूल ब्रांड के दूध के साथ होती है। अमूल की उद्यमशीलता की भावना ने इसे दुनिया के सबसे मजबूत डेयरी ब्रांडों में से एक बना दिया है। अमूल प्रोडक्ट्स दुनिया भर के 50 से अधिक देशों में निर्यात किए जाते हैं। इसके तहत 18,000 कोऑपरेटिव कमिटीज, 36,000 किसानों का एक नेटवर्क है, जो प्रतिदिन 3.5 करोड़ लीटर से अधिक दूध का प्रोसेसिंग करता है।