रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बस्तर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय कार्यकर्ता सम्मेलन और जनसभा में शामिल होंगे। सीएम साय के आज के कार्यक्रम के अनुसार, सीएम दोपहर 11:55 को जगदलपुर के लिए रवाना होंगे और जगदलपुर के बकावंड में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम साय 3:20 में कांकेर के दुर्गुकोंदल पहुंचेंगे और यहां आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सीएम साय कांकेर के कांकेर के दुर्गुकोंदल से रवाना होकर शाम 5:15 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद सीएम विष्णुदेव साय रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित “होली मिलन समारोह” में शामिल होंगे।