रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने निवास में आज “भाभी जी घर पर हैं” फेम सक्सेना जी उर्फ़ अभिनेता सानंद वर्मा से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने सानंद वर्मा को वनभैंसा की सुन्दर कलाकृति भेंट की। साथ ही छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति, रहन-सहन, खान-पान के बारे में जानकारी दी।
मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ के बस्तर और सरगुजा की प्राकृतिक सुंदरता, चित्रकोट जलप्रपात, जशपुर में होने वाली चाय की खेती, अघोर आश्रम, सन्ना में साल पेड़ के जंगल और भरतमुनि नाट्य शाला के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बता दें कि सानंद वर्मा टीवी सीरियल “भाभी जी घर पर हैं” में अपने अभिनय के नाम से आम लोगों के बीच काफी चर्चित हैं। इस दौरान विधायक और छत्तीसगढ़ी अभिनेता अनुज शर्मा भी मौजूद रहे।
वहीं सानंद वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिला और उनकी सरलता, सहजता व आत्मीयता को देखकर मैं उनका प्रशंसक बन गया हूँ। मुख्यमंत्री ने बताया कि वे उनका शो देखते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में फिल्म के शूटिंग की अपार संभावनाएं हैं, आगामी दिनों में भी छत्तीसगढ़ आना चाहूंगा। यहाँ की सांस्कृतिक धरोहर बेमिसाल है।
कौन हैं सानंद वर्मा
कॉमेडी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ के सभी कैरेक्टर को लोग खूब पसंद करते हैं। इस शो में ‘सक्सेना जी’ का रोल निभाने वाले सानंद वर्मा को लोग खूब पसंद करते हैं। उनका ‘आई लाइक इट’ बोलने वाला अंदाज लोगों को खूब पसंद आता है। सानंद वर्मा ने 2010 में अपने करियर की शुरुआत की और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह ‘एफआईआर’, ‘सीआईडी’ और ‘अदालत’ जैसे शोज में काम कर चुके हैं। इसके अलावा सानंद ने कई फिल्में भी की हैं, उन्होंने ‘मर्दानी’, ‘रेड’, ‘पटाखा’ और ‘छिछोरे’ जैसी कई फिल्मों में काम किया।