रायपुर/ रायपुर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय शुक्रवार सुबह रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शंकर नगर में अपने चुनाव का प्रचार-प्रसार करने पहुँचे। यहां सुबह सैर पर निकले नागरिकों से उनके जनसंपर्क की शुरूआत हुई। विकास उपाध्याय ने वहाँ पर आमजनों से मिलकर कांग्रेस को वोट देने की अपील भी की। वे लगातार क्षेत्र के आमजनों से मिलकर रायपुर लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने लोगों का आशीर्वाद भी ले रहे हैं। आगामी दिनों रंगों का मुख्य त्यौहार ‘‘होली’’ सामने है ऐसे में विकास उपाध्याय से मिल रहे नागरिकों ने अपना स्नेह व प्यार सूखी होली के माध्यम से दिया। इसके बाद विकास उपाध्याय ने भी वरिष्ठजनों को रंग लगाकर उनसे आशीर्वाद के रूप में वोट करने की अपील की।