रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय माना रायपुर द्वारा लोकसभा चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु क्षेत्र में लगातार अवैध शराब गांजा जुआ सट्टा के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में थाना आरंग द्वारा मुखबिर सूचना पर घटनास्थल आरंग महासमुंद तिराहा के पास से अवैध रूप से शराब बिक्री करने ले जा रहे आरोपी मंटु राम बंादे पिता लेनुराम बांदे उम्र 52 साल ग्राम तामासिवनी थाना आरंग जिला रायपुर के कब्जे से 30 पावा देसी मदिरा मसाला शराब कीमती 3300 रूपये का बरामद कर जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से गिरफ्तार कर प्रकरण अजमानती होने से न्यायिक हिरासत में माननीय न्यायालय भेजा गया है।