देश

दिल्ली के मुख्यमंत्री को सता रहा गिरफ्तारी का डर, ED के खिलाफ पहुंचे हाईकोर्ट

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को अपनी गिरफ्तारी का डर सता रहा है। वह एक बार फिर ED के खिलाफ हाईकोर्ट गए है। उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि वह जांच में सहयोग करने को तैयार हैं लेकिन ईडी को उन्हें गिरफ्तार करने से रोका जाए। दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी ने उन्हें 9 समन जारी कर चुकी है। ईडी ने उन्हें आज (21 मार्च ) को पूछताछ के लिए बुलाया है।

दिल्ली सीएम केजरीवाल को ED ने नौवीं बार समन जारी कर आज पूछताछ के लिए है। इससे पहले वह ED के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गए है। केजरीवाल ने कोर्ट में एक याचिका दायर कर ED को उनकी गिरफ्तारी से रोकने की मांग की है। न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत की अगुवाई वाली खंडपीठ आज सुबह मामले की सुनवाई करेगी।

केजरीवाल ने गिरफ्तारी रोकने की मांग की

दिल्ली शराब नीति मामले में फंसे मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ED के सभी समन की संवैधानिक वैधता को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है। उन्होंने मांग की है कि ED को उन्हें गिरफ्तार करने से रोका जाए। वह मामले की जांच में सहयोग के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा की जांच एजेंसी उन्हें आश्वासन दे कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा या फिर हाई कोर्ट को आदेश देना होना कि उनके खिलाफ किसी तरह की दंडात्मक कार्रवाई नहीं होगी।

बता दें कि  शराब नीति मामले में कल दिल्ली HC में सुनवाई के दौरान उनके वकील ने कहा कि उन्हें आशंका है कि ED उन्हें गिरफ्तार कर लेगी और अगर उन्हें सुरक्षा दी जाती है तो वे पेश होने के लिए तैयार हैं। कल कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील अभिषेक सिंघवी से कोर्ट ने पूछा कि सीएम पूछताछ के लिए एजेंसी के सामने क्यों नहीं पेश हो रहे हैं। जिसपर वकील ने जवाब दिया कि, उन्हें आशंका है कि ईडी उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। अगर उन्हें सुरक्षा दी जाए तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। तो वह जांच एजेंसी के सामने प्रस्तुत होने को तैयार है।

जिसपर हाईकोर्ट ने कहा कि, जांच के पहले या दूसरे दिन गिरफ्तारी की प्रक्रिया नहीं है। जिस पर सिंघवी ने संजय सिंह और मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का हवाला देते हुए कहा कि अब कामकाज की एक ”नयी शैली” चलन में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}