रायपुर / दिल दहलाने वाली एक घटना रायपुर के सिटी सेंटर माल में सामने आयी है। एक साल का मासूम बच्चा तीसरे फ्लोर से नीचे आ गिरा। घटना में बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है। जानकारी के मुताबिक रायपुर के सिटी सेंटर मॉल में एक साल के मासूम गोद से 40 फुट नीचे गिर गया।
हादसे को लेकर सामने आये सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक शख्स गोद में बच्चे को लेकर एक्सीलेटर से चढ़ रहा है। उस शख्स के साथ एक चार-पांच साल का बच्चा भी है। जिसे वो साथ में एक्सीलेटर में चढ़ाने की कोशिश करते हैं, इसी दौरान बच्चा अनवाइलेंस होकर नीचे गिर जाता है।
आनन फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।