रायपुर। मुखबिर सूचना पर कचना शराब भट्टी के पास सीसरा तांडी नामक लड़का अपने पास धारदार चाकू रखा हुआ है की सूचना तस्दीक हेतु मौका पर पहुंचकर घेरा बंदी कर संदेही सिसरा तांडी पिता स्वर्गीय मदन तांडी उम्र 25 साल पता काली नगर ताज नगर चौकी के सामने थाना सिविल लाइन रायपुर हाल पता-बीएसयूपी कॉलोनी कचना मकान नंबर 3/22 थाना खम्हारडीह रायपुर का होना बताया जिसका तलाशी लिए जाने पर जेब में छुपा कर रखें एक नग स्टील का फोल्डेबल बटन दार चाकू मिला आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का पाए जाने से अपराध कायम कर आरोपी के विरुद्ध न्यायिक रिमांड तैयार कर पेश करने माननीय न्यायालय रायपुर रवाना किया गया।