रायपुर / लोकसभा चुनाव में रायपुर के चर्चित चेहरे के रूप में युवा प्रत्याशी विकास उपाध्याय टिकट मिलने के बाद से ही लगातार अपने चिर परिचित अंदाज़ में जनता से मुलाकात कर रहे है। काँग्रेस पार्टी द्वारा जारी ‘न्याय गारंटी’ के लाभ के बारे में आम जन से लगातार बात कर योजना की विशेषताओं को जनता के बीच बातों के माध्यम से बताते हुये काँग्रेस के समर्थन में वोट की अपील कर रहे है।
बुधवार सुबह विकास उपाध्याय पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा के साथ उत्तर विधानसभा के पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड स्थित ऑक्सीजोन में मॉर्निंग वॉक करते हुये पहुँचे और आम जनता से बात की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की ‘न्याय गारंटी’ के पांच स्तंभ-किसान न्याय, युवा न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय, हिस्सेदारी न्याय के बारे में बताया एवं जनसंपर्क किया।
बता दें कि विकास उपाध्याय रायपुर लोकसभा से प्रत्याशी घोषणा के बाद से ही पूरे लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में वे सुबह 6 बजे से अपने प्रचार की शुरुवात कर रहे हैं। सुबह सुबह लोग सेहत को ठीक रखने उद्यानों में व्यायाम करने निकलते है। आज विकास उपाध्याय ने भी अपने जनसंपर्क की शुरुवात ऑक्सीज़ोन पार्क से की। भेंट मुकालात के दौरान जनता ने विकास उपाध्याय को आश्वस्त किया कि इस बार रायपुर लोकसभा को एक ऊर्जावान युवा चेहरा मिला है जो जनता के बीच चौबीस घंटे सातो दिन उपलब्ध रहता है।