रायपुर।रायपुर ग्रामीण विधानसभा के विधायक मोतीलाल साहू ने भाजपा नेता राजकुमार राठी को रायपुर ग्रामीण विधानसभा की जनता का डा.भीमराव आंबेडकर अस्पताल एवं डीकेएस अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को भर्ती कराने एवं इलाज में सहयोग करने हेतु विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
श्री साहू ने मेकाहारा अधीक्षक सहित डीकेएस अधीक्षक को आधिकारिक पत्र लिखकर निर्देशित किया है की उनकी विधानसभा से आने वाले मरीजों को अस्पताल में भर्ती एवं इलाज के दौरान होने वाली कठनाइयों के निराकरण हेतु राजकुमार राठी मेरे प्रतिनिधि के रूप में कार्य करेंगे उल्लेखनीय है कि श्री राठी इसके पूर्व सांसद सुनील सोनी की ओर भी 9 विधानसभा से आने वाले सैकड़ो मरीज का सांसद प्रतिनिधि के रूप में समुचित इलाज करवाते रहे हैं ।