रायपुर। सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराने वाले छह गुड सेमेरिटंस की पहचान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही इन गुड सेमेरिटंस के फोटो राजधानी रायपुर के चौक-चौराहों में लगाए गए हैं, जिससे अन्य लोग भी प्रेरणा लेते हुए जरूरत के समय दुर्घटना में घायल लोगों की तत्काल मदद करें।
भारत देश में प्रति वर्ष सड़क दुर्घटना में लगभग डेढ़ लाख लोगो की मृत्यु होती है, जिसका प्रमुख कारण घायलों को त्वरित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध नही होने के कारण होता है। सड़क दुर्घटना के दौरान प्रथम तीस मिनट का समय गोल्डन आवर कहलाता है। इस दौरान यदि घायल व्यक्ति को किसी भी प्रकार से हास्पिटल तक पहुंचा दिया जाता है या फिर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करा दिया जाता है तो घायल की जान बचाई जा सकती है। किन्तु अधिकांश सड़क दुर्घटनों में लोगों द्वारा मोबाइल से वीडियो फोटो बना लिया जाता है, किन्तु घायल की जान बचाने हेतु कोई उपाय नहीं किया जाता।
इसे ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि थाना क्षेत्र में घटित सड़क दुर्घटना में घायल को त्वरित सहायता पहुंचाने हेतु गुड सेमेरिटंस का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने एवं घायल को त्वरित सहायता पहुंचाकर जान बचाने वाले गुड सेमेरिटंस को प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में रायपुर जिले में घटित विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटंस को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मोंमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था।
रायपुर नवापारा निवासी दशरथ साहू पिता महरू राम साहू ने 12 दिसम्बर 2023 को बस स्टैण्ड नवापारा और 22 फरवरी 2024 को ग्राम पिपरौद चौक के पास हुए सड़क दुर्घटना में तत्काल 108 एम्बुलेंस बुलाकर हॉस्पिटल पहुंचाकर उनकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाई। ग्राम भैसा खिलेश्वर महंत पिता फेरूदास महंत ने 9 दिसम्बर 2023 को ग्राम कनकी के पास मोटरसाइकिल और पिकअप के बीच हुए टक्कर में घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस बुलाकर खरोरा हास्पिटल पहुचा कर उनकी जान बचाई।
रायपुर सेजबहार निवासी कार्तिक कुमार निर्मलकर पिता एन. नागराजन ने 11 फरवरी 2024 को डुण्डा नाला के पास अनियंत्रित होकर नाले में कार के घुस जाने से घायल चालक व सवार व्यक्ति को बचाने में मदद की। रायपुर सेजबहार निवासी रविकुमार साहू पिता खेमलाल साहू ने 16 जनवरी 2024 को मुजगहन नाला के पास एक कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया था, जिसमें गंभीर रूप से घायल चालक को तत्काल 108 एम्बुलेंस बुलाकर उपचार के लिए हास्पिटल भेजकर उनकी जान बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रायपुर माना कैंप निवासी गोविंदा साहनी पिता साधेलाल साहनी ने वर्ष 2023 में डुमरतराई में ट्रक एवं मोटरसाइकिल के बीच हुए भिड़तं में मोटरसाइकिल चालक एवं सवार व्यक्ति को डायल 108 एम्बुलेंस बुलाकर स्वयं मेकाहारा हास्पिटल पहुंचाया, एवं उनके परिजनों को खबर कर उनके आते तक हास्पिटल में रहकर उपचार कराया गया। अभनपुर निवासी पार्थ वैष्णव पिता शिव कुमार वैष्णव ने 6 एवं 7 फरवरी को अभनपुर सिग्नल के पास घटित गंभीर सड़क दुर्घटना में घायलों को तत्काल अभनपुर के कृष्णा हॉस्पिटल में पहुंचाकर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराया गया।