नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। सभी राजनीतिक दल अब अपने चुनाव प्रचार में उतरने वाले हैं। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इसी कड़ी में बीजेपी ने राजधानी दिल्ली में यूपी के कोर ग्रुप की एक मीटिंग बुलाई है। माना जा रहा है इस बैठक में यूपी के लिए नए उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है।
दिल्ली में आज होने वाली बैठक में बीजेपी यूपी की बची हुई 25 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है। बता दे कि बीते दिनों भाजपा ने उत्तर प्रदेश के लिए अपने 51 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
यूपी में लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने हैं। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल से होगी। वहीं सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।