बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में 3 साल की मासूम से बलात्कार किया गया है। इस घिनौनी वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि उसी के पड़ोस में रहने वाले 15 साल के नाबालिग ने अंजाम दिया है। इस दर्जी की जानकारी जब मासूम बच्ची के परिजनों को हुई तो उन्होंने तत्काल उसे सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां परीक्षण के दौरान बच्ची को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बच्ची के गले में काटने के निशान
बता दें कि, आरोपी बच्ची को खिलाने के बहाने अपने साथ अपने घर ले गया था। जहां बाथरूम के उसने इस घटना को अंजाम दिया। बच्ची के गले में काटे जाने के निशान भी मिले है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरोपी के अंदर किस हद तक हैवानियत बसी थी। दूसरी तरफ आरोपी नाबालिग के परिजनों का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
क्षेत्र के लोगों में गुस्सा
घटना के बाद सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में रहने वाले लोगों में आक्रोश है। मामले में पुलिस ने एक 15 वर्षीय लड़के को हिरासत में भी लिया है। फिलहाल पुलिस नाबालिग से पूछताछ कर रही है।