रायपुर / कवयित्री नीलिमा मिश्रा की कविताओं का संग्रह बेंच पर कविता का विमोचन समारोह आज पीएस रायल क्लब, महादेव घाट रायपुरा में सायं 4 बजे से आयोजित है।
समारोह के आयोजक संगठन शिवम एजुकेशनल एकेडमी और वैभव प्रकाशन की ओर से जानकारी दी गई है कि मुख्य अतिथि वरिष्ठ कथाकार डॉ परदेशी राम वर्मा और अध्यक्ष वरिष्ठ भाषाविद डॉ चित्तरंजन कर होंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि साहित्यकार गिरीश पंकज, डॉ. माणिक विश्वकर्मा और मधु सक्सेना होंगे। पुस्तक पर नीता श्रीवास्तव, मीना शर्मा और डॉ मीता अग्रवाल समीक्षा पाठ करेंगी। कार्यक्रम का संचालन कवि अनिल श्रीवास्तव जाहिद करेंगे। उल्लेखनीय है कि कवयित्री नीलिमा मिश्रा वरिष्ठ रंगकर्मी भी हैं।