देश

LOK SABHA ELECTION 2024 : लोकसभा चुनाव का हुआ ऐलान, छत्तीसगढ़ में 3 चरणों पर पड़ेंगे वोट

नई दिल्ली। सीईसी(चीफ इलेक्शन कमिश्नर) राजीव कुमार के नेतृत्व वाला भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के पूर्ण कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम चुनावों में तारीख, चरण, परिणामों की घोषणा आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी घोषित कर दी है।

बता दें कि, लोकसभा चुनाव 7 चरण में होने वाले है। गौरतलब है कि, देश भर में कुल वोटर्स की संख्या 96.88 करोड़ हो गई है। इन मतदाताओं में 82 लाख मतदाता 85 वर्ष से ऊपर है, ऐसे मतदाता अपने घर से वोट दे सकेंगे। इस बार के आम चुनाव में 1.82 करोड़ लोग पहली बार वोट देंगे। पूरे देश में इस बार 55 लाख ईवीएम मशीन का इस्तेमाल किया जायेगा।  बाहुबल, धनबल, सूचना, MCC उलंघन को चुनाव आयोग ने 4 बड़ी चुनौती बताया है। सही ढंग से चुनाव हो सके इसलिए हर जिले में एक कंट्रोल सेंटर होगा।

राजीव कुमार ने बताया कि फेक न्यूज पर अंकुश लगाने टीवी और सोशल मिडिया पर विशेष नजर रहेगी। आयोग ने कहा कि आपकी जगह कोई दूसरा वोट नहीं दे पाएगा। राजनीतिक पार्टियों को MCC का उलंघन न करने की हिदायद की है। किसी भी तरह के हेट स्पीच या व्यक्तिगत आक्षेप लगाने की अनुमति नहीं होगी। चुनाव प्रचार के दौरान बच्चो के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। राज्य सरकारों द्वारा नियुक्त निजी वॉलेंटियर्स को चुनाव में ड्यूटी करने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा अखबार और मीडिया घरानों को भी सख्त हिदायत है कि किसी पार्टी या स्टार प्रचारक की ‘लहर’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करें। ऐसा करने पर सफाई मांगी जाएगी। अगर ऐसा लिखा गया तो उसकी वजह बताना पड़ेगा। सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, आंध्रा प्रदेश ऐसे 4 राज्य है जिनमें लोकसभा चुनाव के साथ साथ विधान सभा चुनाव भी होंगे।

543 सीटों पर होने वाले लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे –

पहला चरण – 19अप्रेल(तमिलनाडु, राजस्थान(उत्तरी हिस्से), छत्तीसगढ़, MP, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर में चुनाव होंगे।
दूसरा चरण – 26 अप्रेल राजस्थान (बाकि का बचा हिस्सा), केरल,
तीसरा चरण – 7 मई
चौथा चरण – 13 मई
पांचवा चरण – 20मई
छठवा चरण – 25 मई
सांतवा चरण- 1जून(बिहार)

19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होगा। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में एक लोकसभा क्षेत्र, दूसरे चरण में 3 लोकसभा क्षेत्र और तीसरे चरण में शेष 7 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। इसका मतलब यह कि प्रदेश के सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों में तीन चरणों में मतदान होगा। वहीं 4 जून को मतगणना होगी..यानी इस तारीख को लोक सभा चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाऐंगे। इसी दि

खबर अपडेट की जा रही है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}