भोपाल। निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही देश में आचार संहिता लागू हो गई है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। यहां 4 चरणों में मतदान किया जाएगा। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। जबकि दूसरे चरण में मदान 26 अप्रैल को होगा। तीसरे चरण में सात और चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी। नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे। एमपी में 29 लोकसभा क्षेत्र हैं। इन सीटों में अलग-अलग दिनों में मतदान होगा।
बीजेपी -कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव की तारीखों के आने से पहले ही बीजेपी और कांग्रेस ने अपने महारथियों के नामों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने जहां 29 लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। वही कांग्रेस ने केवल 10 उम्मीवारों के नामों की घोषणा की है।
मध्यप्रदेश में लोकसभा बीजेपी उम्मीदवार
मुरैना- शिवमंगल सिंह तोमर
भिंड (अजा)- संध्या राय
ग्वालियर- भारत सिंह कुशवाहा
गुना- ज्योतिरादित्य सिंधिया
सागर- लता वानखेड़
टीकमगढ़(अजा)- वीरेंद्र खटीक
दमोह- राहुल लोधी
खजुराहो- वीडी शर्मा
सतना- गणेश सिंह
रीवा- जनार्दन मिश्रा
सीधी- डॉक्टर राजेश मिश्रा
शहडोल – (अजजा) हिमाद्री सिंह
जबलपुर- आशीष दुबे
मंडला (अजजा)- फग्गन सिंह कुलस्ते
होशंगाबाद- दर्शन सिंह चौधरी
विदिशा- शिवराज सिंह चौहान
भोपाल- आलोक शर्मा
राजगढ़- रोडमल नागर
देवास (अजा)- महेंद्र सिंह सोलंकी
मंदसौर- सुधीर गुप्ता
रतलाम (अजजा)- अनीता नागर सिंह चौहान
खरगोन (अजजा)- गजेंद्र पटेल
खंडवा- ज्ञानेश्वर पाटिल
बैतूल (अजजा)- दुर्गादास उइके
इंदौर- शंकर लालवानी
बालाघाट- भारती पारधी
छिंदवाड़ा – विवेक ‘बंटी’ साहू
उज्जैन (अजा)- अनिल फिरोजिया
धार ( अजजा)- सावित्री ठाकुर
मध्यप्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवार vs बीजेपी उम्मीदवार
यहां देखें सूची
लोकसभा सीट कांग्रेस प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी
भिंड फूल सिंह बरैया संध्या राय
टीकमगढ़ पंकज अहिरवार वीरेंद्र कुमार खटीक
सतना सिद्धार्थ कुशवाहा गणेश सिंह
सीधी कमलेश्वर पटेल डॉ. राजेश मिश्रा
मंडला ओंकार सिंह मरकाम फग्गनसिंह कुलस्ते
छिंदवाड़ा नकुलनाथ विवेक ‘बंटी’ साहू
देवास राजेंद्र मालवीय महेंद्र सिंह सोलंकी
धार राधेश्याम मुवेल सावित्री ठाकुर
खरगोन पोरलाल खरते गजेंद्र उमराव सिंह पटेल
बैतूल रामू टेकाम दुर्गादास उइके