दुर्ग। भिलाई स्टील प्लांट में आग लग गई। बुधवार रात करीब 10 बजे से 10.30 बजे के बीच आग लग गई। इससे प्लांट में अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर दमकल के कई वाहन वहां पहुंचे और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार, आग कोक ओवन सीसीडी के अमोनिया स्ट्रिपिंग टावर में लगी। आग लगने से वहां काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। आग पर काबू पाने के लिए बीएसपी के दमकल विभाग से फायर ब्रिगेड और पूरी टीम को भेजा गया। दमकलकर्मियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद रात 12 बजे आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। आग लगने से यहां प्रोडक्शन का पूरा काम ठप हो गया है। करोड़ों रुपए के नुकसान की बात कही जा रही है। जांच के बाद पता चल सकेगा कि आग कैसे लगी और उससे कितना नुकसान हुआ है। हादसे की जांच के लिए बीएसपी प्रबंधन की ओर से एक टीम भी गठित की जाएगी।