नई दिल्ली। अगर आप भी पेटीएम का FAST TAG यूज़ करते है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरुरी है। एनएचएआई ने PAYTM FAST TAG यूजर्स को लेकर गाइडलाइन जारी की है। जिसमे कहा गया है कि, 13 मार्च तक नया फास्टटैग ले लें। क्योंकि 15 मार्च के बाद FASTag सेवाएं नहीं दे पाएगा। जिस कारण आपको हाईवे पर दोगुना टोल देना पड़ सकता है।
एनएचएआई ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी PAYTM FAST TAG यूजर्स को लेकर गाइडलाइन जारी की है। NHAI ने सभी से अपील की है, कि वह 13 मार्च तक नया फास्टटैग ले लें। सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्रालय के अनुसार, नया फास्टटैग लेकर एक्टिवेट करवाकर वाहन मालिक 15 मार्च के बाद हाईवे पर दोगुना टोल देने से बच सकेंगे। यह गाइडलाइन पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगे आरबीआई के प्रतिबंध के चलते जारी की गई है।
15 मार्च के बाद डिपॉजिट नहीं होंगे पैसे
अगर आप भी PAYTM FASTTAG का यूज़ करते है तो, जल्दी से उसे चेंज कर लीजिये। आरबीआई के दिशानिर्देश के अनुसार 15 मार्च के बाद पेटीएम फास्टटैग में पैसे नहीं डाले जा सकेंगे। हालांकि, लोग अपने बचे हुए पैसे का इस्तेमाल कर सकेंगे। किसी भी असुविधा से बचने के लिए यह सलाह दी गई है कि आप अपना पेटीएम FASTag बंद कर दें।