रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कलेक्टर एसपी की कॉन्फ्रेंस ले रहे हैं। इस कांफ्रेंस में चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी भी मौजूद है, साथ ही साथ आईजी और कमिश्नर भी कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़े हुए हैं। कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कड़े तेवर दिखाये। कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। किसानों को बेवजह दफ्तर के चक्कर न लगवाएं। राजस्व प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें। किसी भी जिले से भ्र्ष्टाचार की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कामों को टालने वाली पुरानी व्यवस्था को तत्काल बदलें। पुलिस और प्रशासन के कामों पर वो स्वयं नजर रख रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कलेक्टर, एसपी को और अधिक मेहनत करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री विष्णु देव ने कहा कि नागरिकों के काम समय सीमा के भीतर होने चाहिए। कलेक्टर एसपी की तारीफ जनता के द्वारा शासन तक पहुंचनी चाहिए, डीएमएफ का उपयोग क्षेत्र के विकास के लिए होना चाहिए, पहले डीएमएफ का बहुत दुरुपयोग हुआ है,डीएमएफ का दुरुपयोग होने पर सख्त कार्रवाई होगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाएं। पिछली सरकार में आवास नहीं मिल पाए। बैंक से पैसा ना मिल पाने की शिकायत ना हो। हितग्राहियों को राशि आहरण के लिए अनावश्यक परेशान ना होना पड़े। अपराधियों में पुलिस का भय होना चाहिए। गुंडागर्दी ना हो ये एसपी सुनिश्चित करें।