ग्वालियर। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का ‘एक्स’ अकाउंट किसी हैकर ने हैक कर लिया। इतना ही नहीं हैकर ने अकाउंट से अश्लील कंटेंट भी डाल दिए। हैकर ने स्पा और बॉडी मसाज के कंटेंट अपलोड किए हैं। बताया जा रहा है कि सऊदी अरब के किसी हैकर ने सांसद विवेक नारायण का ऑफिशियल एक्स हैंडल अकाउंट हैक किया है।
रिकवर कराने विशेषज्ञों की ले रहे मदद-
सांसद विवेक नारायण शेजवलकर अपने अकाउंट को वापस रिकवर करने के लिए विशेषज्ञों की मदद ले रहे हैं। सांसद मामले की शिकायत पुलिस से भी करेंगे। बता दें कि विवेक नारायण शेजवलकर भारतीय जनता पार्टी से सांसद हैं। उन्हें 2019 के भारतीय आम चुनाव में ग्वालियर, मध्य प्रदेश से लोकसभा के लिए चुना गया था।