धर्म

Daily Horoscope : 7 राशि वालों को होगा धनलाभ तो इनको रहना होगा सावधान, जानें कैसा रहेगा आज का दिन मंगलवार

Daily Horoscope : राशिफल के माध्यम से आप आने वाले भविष्य में घटने वाली घटनाओं का अनुमान लगा सकते हैं. आज चंद्रमा ग्रह मीन राशि में रात्रि 08:29 तक विराजमान रहेंगे. इसके बाद वे मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे.

वहीं, गुरु ग्रह मेष राशि में रहेंगे. केतु ग्रह कन्या राशि में, मंगल ग्रह मकर राशि में, शनि व सूर्य, शु्क्र ग्रह कुंभ राशि में, राहु और बुध मीन राशि में विराजमान रहेंगे. बुध का उदय हो चुका है.वहीं, शनि इस समय अस्त हैं. ग्रहों और नक्षत्रों की चाल को ज्योतिष में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इससे राशिफल का आंकलन किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि आज के दिन आपके सितारे क्या कह रहे हैं.

मेष राशि 

व्यवसाय में मंदी का दौर चल रहा है. धैर्य से काम लें. निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें. संतान के विवाह के लिए चिंतित रह सकते हैं. आजीविका के लिए यात्रा करनी  पड़ सकती है. वाहन सुख मिल सकता है.

वृषभ राशि 

समय से पहले और भाग्य से ज्यादा किसी को नहीं मिलता है. जो मिला उसमे संतुष्ट रहें. समाज में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी. विरोधी परास्त होंगे. अध्ययन में रुचि कम रहेगी.

मिथुन राशि 

दिन की शुरुआत में आलस रहेगा. जीवनसाथी और परिवार दोनों में से किसका साथ दें, इस असमंजस में रहेंगे. अपने इष्ट पर पूर्ण विश्वास रखें. परिणाम आपके अनुकूल होंगे. संत दर्शन संभव है.

कर्क राशि 

सोचे हुए कार्य समय पर होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा. संतान की उन्नति से मन प्रफुल्लित होगा. मकान-दुकान बदलने के योग हैं. अध्यात्म में मन लगेगा. विवाह में आ रही अड़चन दूर हो सकती है.

सिंह राशि 

व्यवसाय में नए प्रस्ताव लाभदायक रहेंगे. बच्चों की जरुरतों को पूरा करने में धन खर्च हो सकता है. माता-पिता से साथ समय व्यतीत होगा. परिजनों का सहयोग मिलेगा. प्रशासन से जुड़े लोग पदोन्नति पा सकते हैं.

कन्या राशि 

कार्य को टालने से नुकसान हो सकता है. समय रहते कोर्ट-कचहरी के कार्य कर लें. धन एकत्रित करने में लगे रहेंगे. अचंभित करने वाली खबर आज मिल सकती है.

तुला राशि 

आप जिस व्यक्ति से मिलना चाहते हैं, आज वो स्वयं आपसे मिल सकता है. राजकार्य में बाधा आ सकती है. भाग्य उदय का समय है. समय पर अवसरों का लाभ लें. नौकरी मिल सकती है.

वृश्चिक राशि 

राजनीतिक संबंधों में मजबूती आएगी. धन निवेश से लाभ होगा. व्यापार-विस्तार में अनुभवी लोगों का मार्गदर्शन जरूर लें. आजीविका के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है. पारिवारिक समारोह में शामिल होंगे.

धनु राशि 

साझेदारी से लाभ होगा. नया वाहन क्रय करने का मन हो सकता है. कार्यस्थल पर प्रशासनिक परेशानी आ सकती है. दूध के व्यापार से जुड़े व्यवसाइयों के लिए समय बेहतर स्थिति का निर्माण करेगा.

मकर राशि 

मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. लालच करने से नुकसान हो सकता है. सहकर्मियों से ताल-मेल नहीं बैठेगा. इंटरव्यू में सफलता के बावजूद नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा.

कुंभ राशि 

आपके जिद्दी व्यवहार से अधिकारी नाराज हो सकते हैं. कार्य में अवरोध आ सकते हैं. वैवाहिक निर्णय लेने में असमर्थ रहेंगे. दिल की सुनें या दिमाग की, इसी उलझन में घिरे रहेंगे.

मीन राशि

आप जो बोलते हैं उस बात से मुकर जाते हैं. समय पर काम करना सीखें. कल कभी नहीं आता है. आज का काम आज ही करें. आर्थिक लाभ होगा, ज्यादा धन की लालसा अच्छी बात नहीं है. थोड़ा समय धार्मिक कार्यों में भी दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}