बलौदाबाजार / सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक के प्रमोशन का आदेश जारी किया गया है। सहायक शिक्षक एलबी के प्रमोशन के बाद अब सहायक शिक्षक 35400-112400 (वेतन बैंड 9300-34800 ग्रेड वेतन 4200) प्रधान पाठक के लिए पदोन्नत हो गये हैं। इन शिक्षकों का पदांकन जारी करने के लिए काउंसिलिंग करायी जायेगी।