अंबिकापुर। अंबिकापुर के जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के असुरक्षित पानी टंकी में गिरने से चार वर्षीय बालिका की मौत हो गई। बनारस मार्ग पर स्थित डाइट में प्राइमरी स्कूल के प्रधानपाठकों व शिक्षकों को मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक (एफएलएन) पर आधारित 3 दिवसीय ट्रेनिंग दी जा रही है। मंगलवार को प्रशिक्षण शामिल होने आई एक शिक्षिका अपनी 4 वर्षीय मासूम बेटी को भी लाई थी।
अंबिकापुर के डाइट में शिक्षकों का 3 दिवसीय एफएलएन का प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण 11 मार्च से 13 मार्च तक होना है। प्रशिक्षण के दूसरे दिन बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर ब्लॉक निवासी लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलदगी के भंडारपारा प्राइमरी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका कलावती सिंह भी प्रशिक्षण लेने मंगलवार को पहुंची थी। साथ में वह अपनी 4 वर्षीय बेटी ध्वनी को भी लेकर आई थी। दोपहर करीब 12.30 बजे वह कक्षा में बैठकर प्रशिक्षण ले रही थी, वहीं उसकी बेटी आस-पास ही खेल रही थी। करीब 10 मिनट बाद जब शिक्षिका ने देखा कि उसकी बेटी कहीं नजर नहीं आ रही है तो उसने उसे खोजना शुरु कर दिया। अन्य शिक्षक भी उसकी खोजबीन में लग गए। इसी बीच अचानक उनकी नजर डाइट परिसर में स्थित पानी की टंकी के पास गई तो बालिका उसमें डूबी थी। ये नजारा देखते ही वहां कोहराम मच गया।