नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत होने से पहले ही मुंबई इंडियंस को एक बड़ा झटका लगा है। मुंबई इंडियन टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे। वे IPL के शुरुआती दो मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं। इस समय सूर्यकुमार बेंगलुरू में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं और और रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। वह वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
दरअसल, स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव कुछ दिन पहले चोट आई थी। उन्होंने हाल ही में स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी कराई थी। इसी कारण वह क्रिकेट से दूर हैं। वे साउथ अफ्रीका दौरे से भी इसी चोट के कारण बाहर हो गए थे। इसी चोट के चलते उनका आईपीएल के शुरुआती मैचों में खेलना मुश्किल लग रहा है। हालांकि सूर्यकुमार जमकर अपनी फिटनेस पर मेहनत कर रहे हैं ताकि जल्दी से जल्दी ठीक हो सकें।
इस दिन होगा IPL आगाज
आईपीएल 2024 की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। 22 मार्च से टूर्नामेंट के 17वें संस्करण का आगाज होगा। हाल ही में टीम मैनेजमेंट ने हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी थी। सूर्यकुमार मुंबई इंडियन का एक अहम हिस्सा है। उनके नहीं होने से टीम को नुकसान हो सकता है। मुंबई अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ और दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद (27 मार्च) के खिलाफ खेलेगी। अब इन दो मैचों से पहले एनसीए की मेडिकल टीम सूर्या को फिटनेस सर्टिफिकेट देगी या नहीं देगी, इस पर संशय बना हुआ है।