रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित माना एयरपोर्ट के बाहर एक टैक्सी ड्राइवर की अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद वहां मौजूद दूसरे ड्राइवर्स ने उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टर्स ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया। वहीं बाकि ड्राइवर्स ने समय पर इलाज नहीं मिलने का आरोप अस्पताल पर लगाया है।
जानकारी के अनुसार टैक्सी ड्राइवर उमा शंकर पटेल रायपुर माना एयरपोर्ट के बाहर पैसेंजर का इंतजार कर रहा था। जिसकी अचनाक तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद वहां मौजूद दूसरे टैक्सी ड्राइवर्स ने उसे आनन-फानन में सिविल अस्पताल पहुंचाया। लेकिन समय पर इलाज नहीं मिलने से उमा शंकर ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। मृतक सरायपाली से रायपुर पैसेंजर को लेने आया था।
वहीं इस मामले में दूसरे टैक्सी ड्राइवर्स ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया हैं। उन्होंने ने बताया की जब हम उमा शंकर को अस्पताल लेकर पहुंचे तब वहां कोई भी डॉक्टर नहीं थे। और 20 मिनट तक हमे बाहर इंतजार करना पड़ा। बाद में डॉक्टर आए और जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
उमा शंकर को समय पर इलाज नहीं मिला, इसलिए उसकी मौत हो गई। साथ ही ड्राइवर्स ने मृतक के परिजन को उचित मुआवजा देने की मांग की है।