रायपुर

भाभी के प्यार में पागल हुआ देवर : मालिश के बहाने घोंट दिया बड़े भाई का गला

कवर्धा। जिले में रिश्तों को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। जहां भाभी के प्यार में पागल एक युवक ने अपने ही बड़े भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार आरोपी का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध था। जिसकी भनक उसके बड़े भाई को लग गई थी, जिसके बाद उसने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मालिश करने के बहाने घोंट दिया गला

जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना कुकदूर थाना इलाके के अंतर्गत बांगर गांव की है। जहां 7 मार्च की रात को बिरसु राम सैयम की हत्या कर दी गई थी। मृतक बिरसु करीब 1 महीने बाद अपने गांव लौटा था। बताया जा रहा है कि वह काफी नशे में था और घर आकर सो गया। इसी मौके का फायदा उठाते हुए 21 साल के उसके छोटे भाई भीम सैयम ने मालिश करने के बहाने उसका गला दबा दिया। हैरत की बात तो ये है कि हत्या करने के बाद आरोपी भीम सुबह अपने करीबी लोगों के साथ बड़े भाई का अंतिम संस्कार करने कब्रिस्तान भी पहुंच गया।

मौत की वजह पूछने पर छूंटने लगे पसीने

बता दें कि, हत्या का खुलासा तब हुआ जब आरोपी से कब्रिस्तान आए उसके रिश्तेदारों ने बड़े भाई की मौत का कारण पूछा। ये सवाल उससे तब किया गया जब शव को दफनाने के लिए कब्र की खुदाई चल रही थी। अचानक दुखती नस पर हाथ लगने से आरोपी ने घबराते हुए कहा कि, ज्यादा शराब पीने से मौत हुई है। जिस पर गांव वालों को कुछ शक हुआ। इस घटना के बाद आरोपी इतना घबरा गया कि वह अपने भाई की लाश को वापस लेकर घर आया। ऐसे में रिश्तेदारों का शक पुख्ता हो गया और उन्हीं में से किसी ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जिसकी रिपोर्ट में बिरसु राम की मौत का कारण(strangulation) गला घोंटना पाया गया।

भाभी के साथ था अवैध संबंध

पुलिस ने इस घटना को लेकर जब गांव वालों से पूछताछ की तो पता चला कि बिरसु की पत्नी हेमबती सैयम का उसके छोटे देवर भीम सैयम के साथ अवैध संबंध थे। मृतक को देवर-भाभी के अवैध संबंधों की खबर भी लग गई थी। इस बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच पहले बहुत विवाद हुआ था। लेकिन समाज और परिवार के लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर कर मामला शांत करा दिया। इस घटना के कुछ दिन बाद मृतक बिरसु बोर गाड़ी में काम करने मध्यप्रदेश चला गया और करीब 1 महीने तक घर से बाहर रहा। इस दौरान देवर-भाभी और भी नजदीकी बढ़ गई। जिसके बाद छोटे भाई ने बड़े भाई के मर्डर का प्लान बनाया।

10 साल पहले हुई शादी से थे 3 बच्चे

पुलिस ने बताया कि, बिरसु राम सैयम की 10 साल पहले हेमबती सैयम के साथ शादी हुई थी। दोनों के दो बेटियां और एक बेटा है। वह अक्सर बाहर रहता था जबकि पत्नी बच्चों के साथ घर में रहती थी। आरोपी देवर भीम सैयम भी गांव में रहकर सब्जी बेचने का काम करता है। भाई के घर उसका आना-जाना लगा रहता था। इस दौरान 3 साल पहले देवर और भाभी के बीच प्रेम संबंध शुरू हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}