रायपुर। राज्य सरकार ने मोहला मानपुर कलेक्टर रत्ना सिंह को हटा दिया है। उनके बदले में आईपीएस यशपाल सिंह नए एसपी बनाए गए हैं।
दरअसल, सरकार ने तीन आईपीएस अफसरों की नई नियुक्ति की है। एटीएस के एसपी अजातशत्रु बहादुर सिंह को निदेशक ट्रेनिंग ऑपरेशन, अग्निशमन और नगर सेना बनाया गया है। आईपीएस यशपाल सिंह को एआईजी पीएचक्यू से मोहला-मानपुर का एसपी बनाया गया है। वहीं मोहला मानपुर एसपी रत्ना सिंह को हटा दिया है। उन्हें पुलिस मुख्या लय बुला लिया गया है।