रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज झारखंड के दौरे पर रहेंगे. वे सुबह 9 बजे रायपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर झारखंड के देवघर पहुंचेंगे. जहां वे बाबा बैद्यनाथ का दर्शन करेंगे. इसके बाद वे एक्सक्लूसिव गार्डन देवघर में बैठक में शामिल होंगे. फिर झारखंड के ही दुमका में बूथ लेवल कार्यक्रम में शामिल होंगे.
शाम 5.40 बजे वापस रायपुर लौट आयेंगे. बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव कल 12 मार्च को रायपुर आएंगे. इस दौरान वे बीजेपी के लोकसभा कोर कमेटी की बैठक लेंगे. भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में बैठक उपरांत सदस्यों को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री बनाने के बाद वे पहली बार छतीसगढ़ आएंगे.