बालोद। बालोद में एक ट्रक पलटकर कार पर गिर गया, जिसके चलते चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना पुरुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-30 पर मरकाटोला गांव के पास हुई।
अधिकारी ने कहा, ‘‘कार सवार एक महिला समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वे कांकेर जा रहे थे। शवों को क्षतिग्रस्त कार से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।’’ अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक को पकड़ने के प्रयास जारी हैं जो इस घटना के बाद से फरार है।