पिथौरा. नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने तस्करों के पास से 96 किलो गांजा जब्त किया है. जब्त गांजे की कीमत 7 लाख 68 हजार बताई जा रही है. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है
बता दें कि पिथौरा नेशनल हाइवे टोल प्लाजा के पास मुखबिर की सूचना से पेट्रोलिंग पार्टी को जानकारी मिली कि उड़ीसा से गांजा आ रहा है. जिसके बाद चेकिंग के दौरान पुलिस ने गांंजे के साथ धरदबोचा. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि ओडिशा से रायपुर गांजा छोड़ने का मुझे पांच हजार दिया गया. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की गई.