रायपुर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप 10 मार्च 2024 को शाम 7 बजे न्यू सर्किट हाउस, सिविल लाइन्स रायपुर के भूतल स्थित कांफ्रेंस हाल में प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।
छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णुदेव साय के नेतृत्व में मोदी की गारंटी के अंतर्गत राज्य सरकार 100 दिनों के भीतर ही महतारी वंदन योजना का शुभारंभ करने जा रही है।
आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों योजना का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ होगा। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री ओपी चौधरी तथा महिला बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कल इस योजना के शुभारंभ को लेकर विस्तार से जानकारी दी।