रायपुर

लोकसभा चुनाव को लेकर दीपक बैज का खुलासा

रायपुर। देश में आज बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। कांग्रेस पार्टी महसूस करती है कि देश का विकास तभी तेज गति से संभव है जब युवा शक्ति का भरपूर उपयोग हो। हर हाथ में काम हो। कोई युवा बेरोजगार न हो। इसी उद्देश्य को लेकर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायदा किया है कि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर 30 लाख नौकरियों का सृजन किया जाएगा। इसके लिए राहुल गांधी ने 5 चरणों में युवा न्याय की घोषणा की है। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 72 प्लान तैयार किए हैं, जिसकी विस्तृत जानकारी समय आने पर दी जाएगी। ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कही।

राजीव भवन में दीपक बैज ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस घोषणा करती है प्रकाशित रोजगार कैलेंडर के अनुसार, केंद्र में सरकार बनने पर 30 लाख नौकरियों के रास्ते खोलेगी। केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों में 10 लाख स्वीकृत पद खाली हैं, स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस और सेना में अन्य रिक्त पद हैं। हम नई नौकरियाँ भी पैदा करेंगे, जिसके विवरण की रूपरेखा हमारी पार्टी के घोषणा पत्र में होगी। 25 वर्ष से कम आयु के प्रत्येक डिप्लोमा धारक या कॉलेज स्नातक को निजी या सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में एक साल की प्रशिक्षुता प्रदान करने के लिए, कांग्रेस एक नए प्रशिक्षुता अधिकार अधिनियम की गारंटी देती है। प्रशिक्षुओं को 1 लाख प्रति वर्ष मिलेंगे। हम प्रशिक्षुता को मांग-संचालित अधिकार बनाने वाले पहले हैं। प्रत्येक योग्य व्यक्ति जो नौकरी चाहता है उसे नौकरी दी जाएगी। इसे कंपनियों पर थोप नहीं रहे हैं। 1961 के प्रशिक्षु अधिनियम में यह पहले से ही आवश्यक है। हम उस विचार को आगे बढ़ा रहे हैं। 50 लाख प्रशिक्षुता का लक्ष्य रख रहे हैं। वर्तमान में राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना के तहत 8 लाख प्रशिक्षु हैं।यह महत्वाकांक्षी अधिनियम हमारे युवाओं के लिए कौशल, रोजगार योग्यता और सर्वोपरि सम्मान प्रदान करेगा।

बैज ने कहा कि कांग्रेस सार्वजनिक परीक्षाओं के संचालन में ईमानदारी और निष्पक्षता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने नए कानूनों की गारंटी देती है, जो पेपर लीक को करोड़ों युवाओं के भविष्य को नष्ट करने से रोकेंगे। देश के एक प्रतिष्ठित अखबार ने पिछले पांच वर्षों में 15 राज्यों में भर्ती परीक्षाओं में 41 पेपर लीक दस्तावेजित किये। इससे 1.4 करोड़ आवेदकों के अरमानों पर पानी फिर गया। इसका सबसे ताजा उदाहरण इस साल 60,244 पदों के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा है, जिसमें 48 लाख युवाओं ने आवेदन किया और प्रत्येक (सामान्य श्रेणी) ने 400 रुपया का भुगतान किया। इसे रद्द कर दिया गया और लाखों युवाओं की उम्मीदों पर पानी फिर गया।

टिकट पर बैज ने कही ये बात

केन्द्र सरकार राष्ट्रीय एजेन्सियों का दुरुपयोग कर रही है। चिंतामणी महाराज जब तक कांग्रेस में थे आरोपी थे, भाजपा में गए तो वाशिंग मशीन में धूलकर पाक साफ हो गए।

ईडी व सीबीआई जैसी एजेन्सियों का दुरुपयोग न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि दूसरे राज्यों में भी हो रहा है।

लोकसभा टिकट के संबंध में मैंने अपनी भावनाओं से हाईकमान को अवगत करा दिया है। हाईकमान जो भी फैसला लेगा, दीपक बैज को मान्य होगा।

प्रदेश की भाजपा सरकार किसान सम्मेलन के नाम पर छत्तीसगढ़ के किसानों को ठगने का काम कर रही है। भाजपा किसानों की इतनी ही शुभचिंतक होती तो दूसरे राज्य में किसान आंदोलन नहीं चल रहे होते।

रायपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय कमजोर चेहरा नहीं।

प्रेस वार्ता में राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र वर्मा, अजय साहू, विकास तिवारी, अजय गंगवानी, सत्यप्रकाश सिंह, शशि भगत, अनुभव शुक्ला, महिला कांग्रेस प्रवक्ता प्रीति उपाध्याय शुक्ला  उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}