रायपुर

महापर्व महाशिवरात्रि में प्रातः कालीन किया गया महादेव का अभिषेक, शुभ लग्न में शिव-पार्वती का कराया गया विवाह…

रायपुर : महाशिवरात्रि के महा पर्व पर दिनांक 8 मार्च 2024 को श्री सुरेश्वर महादेव पीठ में डॉ स्वामी राजेश्वरानंद जी के सानिध्य में प्रातः कालीन ब्रह्म मुहूर्त में दूध दही शहद घी शक्कर पंचामृत गन्ने का रस सरसों के तेल सर्वोषधि शेषनाग एवं अभिषेक कलाकार पूजन अर्चन किया गया.

इसके पश्चात रुद्राष्टाध्याई के मंत्रो के द्वारा हवन करके आर्थिक की गई ठीक दोपहर 12:00 बजे के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया संध्याकालीन 4:00 के बाद भवानी शंकर का श्रृंगार करके संध्याकालीन 6:30 बजे महा आरती की गई एवं रात्रि 11:00 बजे के बाद शुभ लग्न में शिवजी एवं पार्वती जी का विवाह वैदिक रूप से वैदिक मित्रों के द्वारा किया गया आचार्य रामकृष्ण त्रिपाठी जी ने आचार्य ललित पांडे एवं आचार्य शिवम शास्त्री जुगल किशोर शर्मा शेर महाराज के द्वारा भस्मारती की गई बड़े धूमधाम के साथ आज लगभग 10 हजार भक्तों ने भवानी शंकर श्री सुरेश्वर महादेव की पूजा अर्चना करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया दोपहर का भंडारे में नंदकिशोर अग्रवाल मनीष मिनोचा अजय अग्रवाल संजय अग्रवाल नवीन अग्रवाल राजा अग्रवाल भूषण साहू इन सभी ने सहभागिता निभाई श्रृंगार में पुष्पा यदाव रेखा साहू अंजलि साहू मोनू साहू ने भव्य श्रृंगार किया संध्या कॉलिंग 4:30 के बाद भजन संध्या का आयोजन आत्माराम साहू सुरेश नागपाल गोपाल शर्मा कुसुम राठौर सभी भक्तों ने भजन संध्या का आनंद लिया भंडारा एवं रात्रि की पूजन में घनश्याम चौधरी ऋषि मिश्रा कायम सिंह भगत राजेश श्रीवास्तव सपरिवार उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}