रायपुर। अगर आप को तहसील ऑफिस में ज़मीन संबंधित काम पड़े तो आप जान लिजिए की कौन तहसीलदार आपके क्षेत्र में पदस्थ है ।आज सामान्य प्रशासन विभाग ने रायपुर जिले में नवीन अधिकारियों की नवीन पदस्थापना के बाद नए सिरे से इनका कार्यों का विभाजन किया है।
इसके साथ ही अन्य जिले से रायपुर जिले में स्थानांतरण किए गए तहसीलदारों को जिले के विभिन्न तहसील कार्यालय में अस्थायी रूप से पदस्थ किया गया है।