रायपुर । मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित की गई आर्थिक सरकारी लाडली बहना योजना से प्रेरित होकर अब छत्तीसगढ़ सरकार ने भी एक नई योजना को शुरू की है, जो है इस योजना के अंतर्गत हर माह महिलाओं को एक हजार रुपए सरकार द्वारा प्रदान किए जाएंगे यानी की हर साल पूरे 12000 रुपयों की आर्थिक मदद सरकार द्वारा महिलाओं को प्राप्त होगी
।
महिलाओं की क्या थी पात्रता :
1. महतारी वंदना योजना 2024 का लाभ उठाने के लिए आपको छत्तीसगढ़ की निवासी महिला होना अनिवार्य है।
2. इस योजना का लाभ सिर्फ छत्तीसगढ़ की विवाहित महिला ही उठा सकती है।
3. लाभार्थी महिलाओं के परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपयों से कम होनी चाहिए।
सबसे ज्यादा सवा 5 लाख से अधिक महिलाएं रायपुर जिले में
महतारी वंदन योजना के लिए 70 लाख से महिलाएं पात्र पाई गई है। सबसे ज्यादा सवा 5 लाख से अधिक महिलाएं रायपुर जिले में है। सभी पात्र महिलाओं को एक हजार रुपए उनके खाते ट्रांसफर किए जाएंगे। यह राशि 8 मार्च को जमा होगी। आवेदन फॉर्म की जांच करने वाले नोडल अधिकारियों ने बताया, कि योजना का फायदा उठाने के लिए कई लोग जो पात्र नहीं है उन्होंने भी आवेदन दिया। हालांकि दस्तावेजों की जांच के बाद उनके फॉर्म को रिजेक्ट किया गया है। गलत जानकारी देने वाले आवेदनकर्ताओं पर आगे की कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद की जाएगी।