रायपुर। महादेव सट्टा ऐप को लेकर प्रदेश में पुलिस से लेकर ईडी तक हर कोई अलर्ट मोड पर है। अधिकारी सट्टा ऐप से जुड़े लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। इसी बीच महादेव सट्टा ऐप मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल ED ने महादेव सट्टा ऐप के मेन ऑपरेटर गिरीश तलरेजा को भोपाल मे गिरफ्तार किया है। भोपाल ईडी तलरेजा को आज रायपुर ईडी को सौंप सकती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रायपुर ईडी को तलरेजा और रतनलाल जैन के पास से शुभम सोनी के साथ करोड़ों रुपयों का ट्रांसजेक्शन का रिकॉर्ड मिला था। इसके बाद से ही ईडी दोनों की तलाश कर रही थी। वहीं आज भोपाल ईडी ने गिरीश तलरेजा को गिरफ्तार कर लिया है।