कोरबा। जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने कार सवार दम्पत्ति को रौंद दिया। जिसके चलते पत्नी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं पति की हालत नाजुक बताई जा रही है जिसका इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक एक दम्पत्ति कार में सवार होकर सुरजपुर से रायपुर जा रहे थे। इसी बीच राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 में पोड़ी उपरोड़ा स्थित लालघाट के पास तेज रफ्तार ट्रक कार सवार दम्पत्ति को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते कार सवार दम्पत्ति में पत्नी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पति की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। ट्रक से निकलने वाले धुएं की वजह से हादसा होने की जानकारी सामने आ रही है। घटना के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी मिलते ही मौके पर बांगो थाने की टीम पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त कार को हटाया और ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।