कार मॉडिफिकेशन्स काफी प्रचलन में हैं, हालांकि ज्यादातर मॉडिफिकेशन्स कार के माइलेज पर बुरा प्रभाव डालते हैं. इन्हें करवाना मतलब हर महीने अपना ही खर्च बढ़वाना. अगर आप भी कार में मॉडिफिकेशन्स करवाने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आज हम आपको ऐसे मॉडिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कार का माइलेज कम कर सकते हैं.
1. बड़े एलॉय व्हील: बड़े एलॉय व्हील कार को स्टाइलिश तो बनाते हैं, लेकिन इनकी वजह से कार का वजन बढ़ जाता है. वजन बढ़ने से कार का माइलेज कम हो जाता है.
2. चौड़े टायर: चौड़े टायर भी कार का वजन बढ़ाते हैं और माइलेज कम करते हैं. इसके अलावा, चौड़े टायरों से सड़क पर घर्षण भी बढ़ जाता है, जिससे माइलेज कम होता है.
3. रूफ रैक: रूफ रैक कार की एरोडायनामिक्स को बिगाड़ देते हैं. एरोडायनामिक्स बिगड़ने से कार को हवा का प्रतिरोध ज्यादा होता है, जिससे माइलेज कम होता है.
4. स्पोर्ट्स एग्जॉस्ट: स्पोर्ट्स एग्जॉस्ट कार को दमदार आवाज देते हैं, लेकिन इनकी वजह से कार का माइलेज कम हो सकता है. स्पोर्ट्स एग्जॉस्ट से इंजन को ज्यादा ईंधन की जरूरत होती है, जिससे माइलेज कम होता है.इन मॉडिफिकेशन के अलावा, कार में कोई भी बड़ा बदलाव करने से पहले यह जरूर सोच लें कि उसका कार के माइलेज पर क्या असर होगा. यदि आप माइलेज को लेकर चिंतित हैं, तो कार में कोई भी बदलाव करने से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं जिनसे आप अपनी कार का माइलेज बढ़ा सकते हैं:अपनी कार का नियमित रूप से रखरखाव करवाएं.टायरों का हवा का दबाव सही रखें.तेज गति से गाड़ी न चलाएं.अनावश्यक सामान कार में न रखें.एयर कंडीशनर का कम इस्तेमाल करें.