दुर्ग। जिले में रेत से भरे हाईवा ने साइकिल से कोचिंग जा रही छात्रा को कुचल दिया। ट्रक का पहिया छात्रा के सिर के ऊपर से गुजर गया। हादसे में छात्रा की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद भाग रहे ड्राइवर को लोगों ने पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। हादसा पद्मनाभपुर थाना इलाके में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, बोरसी चौक में शनिवार शाम 4 बजे रेत से भरा हाईवा धनोरा से हनौदा की तरफ जा रहा था। वहीं मुक्तिधाम रोड के पास श्याम नगर की रहने वाली हिमांशी अपनी साइकिल से कोचिंग जाने के लिए निकली थी। इसी दौरान हाईवा ने साइकिल सवार छात्रा को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में छात्रा की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
चालक हाईवा छोड़कर भागने लगा तो गुस्साई भीड़ ने पकड़कर उसे जमकर पीट दिया। डायल-112 की टीम पहुंची, तब उसे बचाया गया। पुलिस ने लोगों के आक्रोश को देखते हुए आनन-फानन में हाईवा को थाने भिजवा दिया। ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।