दुर्ग। भिलाई हाउसिंग बोर्ड के फौजी नगर में शुक्रवार सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच आग लग गई। बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई है। घटना भिलाई के हाउसिंग बोर्ड, फौजी नगर क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है, कि एक घर में आग लग गई। जिसमें धुएं से दम घुटने की वजह से बुजुर्ग दम्पति की मौत हो गई है। दंपती का नाम वर्गीस चेरियन, पत्नी जुली चेरियन है। सुबह लोगों ने घर से धुंआ निकलते देख अग्निशमन विभाग घटना की सूचना दी थी। फिलहाल जामुल पुलिस जांच में जुटी है।
दूसरी घटना भिलाई के तालपुरी कॉलोनी की है। जहां गुरुवार रात सुधांशु खंडेलवाल के घर में भीषण आग लग गई। आगजनी में घर में लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गए। राहत की बात ये है कि इस मामले में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग दुर्ग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।