राजकोट। कप्तान रोहित शर्मा के बाद रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ दिया है। जडेजा ने 197 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। यह रविंद्र जडेजा के कैरियर का चौथा शतक है।
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने शानदार डेब्यू किया है। उन्होंने डेब्यू पारी में ही अर्धशतक जड़ा। वह 66 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए। इसके पहले कप्तान रोहित शर्मा ने 131 रनों की शानदार पारी खेली।
बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। यह मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 10 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं शुभ मंगल अपना खाता नहीं खोल सके।