नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार बड़ी पहल करने जा रही है। इसके लिए सरकार ने ‘अच्छा गांव योजना’ का एलान कर दिया है। इस योजना के अंर्तगत नक्सल इलाको में मौजूद पुलिस कैंप के आसपास के गांवों को विकसित किया जाएगा। साथ ही पीएम आवास योजना, राशन, चना, नमक, हैंडपंप, बैंक सखी, एटीएम, मोबाइल टावर, उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर आदि का भी लाभ दिया जाएगा।