जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे पर जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया। जहां 3 ट्रकों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल मृतक और घायलों की पहचान नहीं हुई है। पूरा मामला गीदम थाना क्षेत्र का है। घटना की जानकारी लगते ही गीदम पुलिस मौके पर पहुंच बचाव कार्य शुरू करते हुए घायलों को अस्पताल भेजा गया, वही शवों को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को एक ट्रक गीदम से जगदलपुर की ओर जा रहा था, वही एक अन्य ट्रक जगदलपुर से गीदम की ओर आ रहा था, इस दौरान बंजारिन घाट के पास अनियंत्रित गति और मोड़ होने के कारण दोनों ट्रकों में जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे इसके पीछे से आ रही एक और ट्रक अनियंत्रित होकर इन ट्रकों से टकरा गया।
घटना इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए और ट्रक मुख्य मार्ग पर ही पलट गया। घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।